जायल.
महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि जायल विकास की नई राह पर आगे बढ़ रहा है. राजस्थान सरकार आम आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए कर्तव्यबद्ध होकर काम कर रही है. जायल के राजकीय उप जिला अस्पताल भवन का शिलान्यास समारोह इसी बात का प्रतीक है.
राजकीय उप जिला अस्पताल भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्य मंत्री डॉ बाघमार ने कहा कि 40 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे इस उप जिला अस्पताल के भवन बन जाने से आने वाले दिनों में जायल की जनता को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि जायल में उप जिला अस्पताल बनने से यहां आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा मिलने लगी है. सरकार के स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं को सुदृद्ध करने के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी.
राज्य मंत्री डॉ बाघमार ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी हमारे जायल में शिक्षा सड़क पानी से जुड़ी सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाए, इसके प्रयास किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जायल क्षेत्र में सीमेंट प्लांट स्थापित होने के बाद रोजगार को नए पंख लगेंगे और क्षेत्र समृद्धि की ओर आगे बढ़ेगा. इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बाघमार ने वर्तमान उप जिला अस्पताल भवन में ओपीडी पंजीयन कक्ष तथा नव स्थापित सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया.
इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर डॉक्टर जुगल किशोर सैनी ने कहा कि जिले में शहर से लेकर गांव ढाणी तक संचालित राज्य चिकित्सा संस्थानों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा हाल ही में रेडियोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा नर्सिंग ऑफिसर की नव नियुक्ति होने से गांव स्तर तक चिकित्सा सुविधा और अधिक सुदृढ़ होंगी.
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, प्रधान प्रतिनिधि महावीर गोदारा,जिला मंत्री दिलीप सिंह ,विकास समिति के रामस्वरूप काकानी, पिण्डिया सरपंच मुकेश सियाग,बीरबल बांगड़ा, पंचायत समिति सदस्य हनुमान लोमरोड़, तहसीलदार बाबूलाल,
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गणेश भगवान आसोपा, उप जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ मनफूल धायल,मेडिकल रिलीफ के जीतुराम फुलफगर, इंदरचंद लोमरोड़, राकेश चोटिया,रामु जाट, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी राजकीय उप जिला अस्पताल जायल के चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।