हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत 15 अगस्त तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम, अभियान को जनांदोलन के रूप में मनाए : कलेक्टर पुरोहित

नागौर : 7 अगस्त 2025 : हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिलेभर में जनजागरूकता बढ़ाने और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई तथा अन्य बैठक में वीसी के माध्यम से जिले के सभी ब्लॉक के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार शामिल हुए । जिला कलेक्टर पुरोहित ने सभी संबंधित अधिकारियों को हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए । पुरोहित में निर्देश दिए की इस अभियान के तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा रैली, तिरंगा क्विज़, नाटक, रंगोली, तिरंगा विषयक प्रतियोगिताएं एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा सभी आयोजनों में आमजन की भागीदारी से अभियान को प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी "हर घर तिरंगा" अभियान की थीम को सम्मिलित किया जाए, जिससे जनमानस में राष्ट्रप्रेम और अधिक गहराई से संप्रेषित हो। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को गति दें और सुनिश्चित करें कि हर मोहल्ला, हर गली तिरंगे से सजे और स्वच्छता का संदेश दे। सभी संबंधित विभाग परस्पर समन्वय से कार्य करें ताकि यह अभियान एक प्रेरणादायक प्रयास के रूप में सामने आए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सभी उपखंड अधिकारी, शिक्षा, सूचना, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।