राजास में देर रात बड़ा हादसा नमक से भरा ट्रक खाई में पलटा, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी जनहानि

राजास में देर रात बड़ा हादसा नमक से भरा ट्रक खाई में पलटा, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी जनहानि

डीडवाना ज़िले के नावां उपखंड के अंतर्गत आने वाले राजास क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नावां से जयपुर की ओर जा रहा नमक से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर 11 हजार केवी विद्युत पोल से टकरा गया और सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रक अनियंत्रित हुआ, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, यहां तक कि उसकी केबिन दो हिस्सों में बंट गई।
गनीमत यह रही कि उस समय ट्रक में चालक के अलावा कोई और मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।