जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र, सूचना केंद्र में उमड़े विद्यार्थी, आमजन

जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र, सूचना केंद्र में उमड़े विद्यार्थी, आमजन
जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र, सूचना केंद्र में उमड़े विद्यार्थी, आमजन

नागौर : 17 दिसंबर 2025 : जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सूचना केंद्र नागौर में आयोजित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनी का बड़ी मात्रा मेंमहिलाओं, विद्यार्थियों तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अवलोकन किया जा रहा है,  जिससे सूचना केंद्र मे उत्सव का माहौल है । 

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनीष जैन ने बताया कि प्रदर्शनी को देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्कूल क कॉलेज के विद्यार्थी पहुंच रहे हैं और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली, राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं तथा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को विशेष रूप से नवाचारपूर्ण तरीके से जागरूक किया जा रहा है, जिसके तहत मौके पर प्रश्नोत्तरी तथा भाषण सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए जा रहे हैं।