कुचामन में बिल्डिंगो के बेसमेंट में अवैध व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई की मांग

कुचामन में बिल्डिंगो के बेसमेंट में अवैध व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई की मांग
कुचामन सिटी (सोनू पारीक)
शहर की सड़कों पर आपको आए दिन अवैध तरीके से वाहन पार्किंग करते हुए लोग दिख जाएंगे जिसकी वजह से आवाजाही बाधित होती है इसकी सबसे बड़ी वजह है शहर की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग,मॉल और होटल है जो अपने बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था नहीं करते हैं बल्कि इसमें व्यवसाय करते हैं जो कभी भी मौत का कुआं साबित हो सकते हैं जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया, कमलकांत डोडवाड़िया,अजय बिजारणिया ने कुचामन नगर परिषद के आयुक्त पिंटू लाल जाट के नाम एक ज्ञापन नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियंता जुगलकिशोर को सौप कर शहर की बिल्डिंगों के बेसमेंट में अवैध तरीके से संचालित कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट तथा अन्य व्यवसाय की जांच करवाने की मांग की है उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि एजुकेशन के नाम से मशहूर कुचामन सिटी के विभिन्न क्षेत्र की बिल्डिंगों के बेसमेंट में अलग-अलग तरह के अवैध तरीके से व्यवसाय किया जा रहे हैं उन पर कार्रवाई की मांग की है लिखा है कि कुचामन नगर परिषद क्षेत्र में कई भवनों में नियमों को ताक पर रखकर बेसमेंट पार्किंग के इस्तेमाल करने के बजाय अन्य व्यवसायिक गतिविधियां जैसे हॉस्पिटल, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी दुकान, दफ्तर व मरीजों के वार्ड बना रखे हैं जो,कभी भी लोगों के लिए मौत का सबब बन सकते हैं परसाराम बुगालिया ने यह भी लिखा है की हाल ही में दिल्ली में भवन के बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत हो गई थी कुचामन नगर परिषद में बने कई मकानों और कांप्लेक्स में बेसमेंट की हालत भी दिल्ली की कोचिंग सेंटर से अलग नहीं है,यहां भी अनगिनत कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी बगैर नियम कायदों और बिना पंजीकरण के बेसमेंट में संचालित किए जा रहे है जहां कभी भी हादसा हो सकता है ऐसे में मांग कि है की जिस भवनों में बिना नियम कायदों के बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है उन पर कार्रवाई की जाए ताकी कुचामन में दिल्ली की तरह का कोई हादसा होने से रोका जा सके उन्होने यभी लिखा है की कुचामन शहर में जिन लोगों की बिल्डिंग नक्शा में बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यवसाय संचालित किया जा रहा है उन लोगों को चिन्हित किया जाए व्यवसाय करने वाले बेसमेंट में जलभराव की स्थिति में इंतजामों की समीक्षा करें जलभराव की स्थिति में क्या बंदोबस्त है इसकी जांच करवाई और जो दोषी है उन पर कार्रवाई करके नियमानुसार जुर्माना लगाकर दंडित किया जाए