बारिश से  फसलें खराब , किसानों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

बारिश से  फसलें खराब , किसानों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

जायल। ढेहरी क्षेत्र के सैकड़ों किसान सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर तहसीलदार विजय बाजिया ओर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से मूंग, ग्वार, कपास सहित अन्य खरीफ की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से विशेष गिरदावरी करवाने और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलवाने की मांग की। उनका कहना है कि लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे फसलें जड़ से सड़ गईं और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस दौरान ढेहरी ग्राम पंचायत प्रशासक जवानाराम,रामनिवास,हनुमानराम,सीताराम,परसाराम ,सुरेश, प्रकाश,रामदेव,मंजीतसिंह,जयदेव राम,महेन्द्र,महिपाल सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।