राजकीय बालिका विद्यालय में भामाशाह ने एयरकंडीशनर की भेंट।

राजकीय बालिका विद्यालय में भामाशाह ने एयरकंडीशनर की भेंट।


जायल। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सोहनलाल मिश्र द्वारा अपने स्वर्गीय पिता नानूराम की स्मृति में एयर कंडीशनर भेंट की गई। इस दौरान छात्राओं और स्टाफ में खुशी जतायी।
भामाशाह की इस सराहनीय पहल के लिए विद्यालय परिवार की ओर से विशेष धन्यवाद प्रकट किया गया।
प्रधानाचार्य बनवारीलाल कुमावत ने मिश्र परिवार का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी प्रेरणादायक सहयोग की भावना से ही शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण बनता है। विधालय शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण अब और बेहतर हो पाएगा।
विद्यालय स्टाफ और छात्राओं ने भी इस सहयोग के लिए मिश्र परिवार का आभार जताया।