जायल -राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूमि दान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य बनवारीलाल कुमावत ने बताया कि विद्यालय के लिए भूमि दान करने वाले भामाशाह रतनलाल कलंत्री, राजेन्द्र भट्टड़ परिवार विद्यालय पहुंचे। इस दौरान भूमि दान संबंधित कागजी औपचारिकता पूर्ण की गई।
भामाशाह परिवार ने केजीबी छात्रावास के भ्रमण कर शैक्षणिक व आवासीय व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान बालिकाओं की मांग पर भामाशाह ने 25 लीटर गीजर भेंट कर दिया।
इस दौरान जायल विकास समिति व व्यापार संघ अध्यक्ष रामस्वरूप कांकाणी, रमेश चन्द्र कांकाणी, एडवोकेट अम्बालाल पाराशर, मोहनराम नेतड़ सहित विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह परिवार का स्वागत सत्कार किया।