महादेव मोटर्स का हुआ भव्य शुभारंभ।

महादेव मोटर्स का हुआ भव्य शुभारंभ।
जायल-कस्बे के पुलिस थाना के पास खिंयाला रोड़ पर गुरुवार को महादेव मोटर्स का भव्य शुभारंभ करुणामूर्ति धाम भादवासी के त्यागी सन्त हेतमरामजी नेमीरामजी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना के के बाद हेतमरामजी नेमीरामजी महाराज द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।इस दौरान प्रधान महावीर गोदारा,पूर्वे प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़,खिंयाला सरपंच बेनिगोपाल रतावा, सरपंच संघ के महिपाल थालोड़ सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में महादेव मोटर्स के सुरेन्द्र खोजा ओर कैलाश भाकर द्वारा अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।