ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में 2500 ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निस्तारण
जायल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 से 24 दिसंबर तक प्रत्येक भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त पर ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को फरड़ोद एवं डेह में आयोजित शिविर का सफल आयोजन हुआ।
शिविर में लगभग 2500 ग्रामीणों ने भाग लिया, जहां विभिन्न विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘निरोगी राजस्थान’ के तहत 900 मरीजों को ओपीडी में उपचार दिया गया तथा 13 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।
राजस्व विभाग ने 170 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी कर 37 नामांतरण प्रकरणों का निस्तारण किया। कृषि विभाग ने 50 बीज मिनीकिट वितरित कर किसानों के मोबाइल में किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाया। ग्रामीण विकास विभाग ने 35 शौचालयों की स्वीकृति जारी की। विद्युत विभाग ने 45 शिकायतों का त्वरित समाधान किया, जबकि सामाजिक सुरक्षा विभाग ने 130 पेंशनरों का सत्यापन व 25 पालनहार नवीनीकरण किए।
उपखण्ड अधिकारी श्री रजत ने बताया कि अभियान के तहत अगला शिविर 19 दिसंबर 2025 को भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त रोल एवं कमेडिया में आयोजित होगा