12वीं बोर्ड एवं 10बोर्ड परीक्षा में मॉडल स्कूल जायल  का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम ।

12वीं बोर्ड एवं 10बोर्ड परीक्षा में मॉडल स्कूल जायल  का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम ।
जायल-मॉडल स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल छात्राएं।
12वीं बोर्ड एवं 10बोर्ड परीक्षा में मॉडल स्कूल जायल  का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम ।
जायल. सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं एव 10वीं बोर्ड परीक्षा में मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।  परीक्षा प्रभारी जितेन्द्र कुमार बाजिया ने बताया कि कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में श्रेया जांगिड़ 90.60, युवराज सैन 84.60 ,राहुल बैडा ने 80.20 प्रतिशत अंक,तथा 10 वीं बोर्ड में निलम चौधरी 91.8, अंकिता चौधरी 91.8, कोमल शर्मा 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य तथा सभी अध्यापको ने विद्यार्थियो को मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।