विकास प्रदर्शनी में नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का सफल आयोजन
nagaurnews
नागौर./

जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित विकास प्रदर्शनी के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, साइड सेवर्स इंडिया तथा उर्मूल खेजड़ी संस्थान, झाड़ेली के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
तीन दिन तक चले इस शिविर में कुल 276 आमजन की नेत्र जांच की गई, जिनमें स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल रहे। जांच के दौरान दृष्टि दोष से ग्रसित पाए गए 33 लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली।
यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। शिविर के सफल संचालन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक हेमंत उज्जवल, उर्मूल खेजड़ी संस्थान, झाड़ेली से देवाराम, पेमाराम एवं विकास ने सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
आमजन ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने की आवश्यकता जताई।