विधायक डाॅ मंजूदेवी मेघवाल ने 24 विशेष योग्य जनों को बांटी स्कूटी।
अम्बेडकर भवन में मुख्यमंत्री दिव्यांग जन स्कूटी वितरण समारोह आयोजित हुआ।
जायल-अम्बेडकर भवन में मुख्यमंत्री दिव्यांग जन स्कूटी वितरण समारोह आयोजित हुआ।
समारोह में विधायक डाॅ मंजूदेवी मेघवाल ने 24 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरण की गई।
समारोह में प्रत्येक दिव्यांग जन का माल्यार्पण कर सम्मान के साथ हेलमेट कागजात सहित स्कूटी भेंट की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मेघवाल ने कहा कि दिव्यांग भाई बहिन की पीड़ा को समझते हुए मुख्यमंत्री जी ने स्कूटी वितरण का अभियान शुरू किया है जिससे दिव्यांग जन भी स्कूटी लेकर कहीं भी आवागमन कर सकते हैं।
उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी जगदीश प्रसाद चांगल, पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता बंशीलाल ज्योतियाना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमरदीन छींपा, कृषि मण्डी उपाध्यक्ष धनाराम माली, भरत सैन, ओमप्रकाश शर्मा, समाज कल्याण विभाग से रामचन्द्र बिश्नोई, नवाज शरीफ, रूपाराम पंवार मौजूद रहे।