स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जायल की प्राइमरी विंग का शुभारंभ।

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जायल की प्राइमरी विंग का शुभारंभ।
नागौर टुडे रिपोर्ट
जायल- कस्बे के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की बहुप्रतीक्षित प्राइमरी विंग का शुभारंभ सोमवार को सीबीईओ उमरदीन छीपा द्वारा किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान सीताराम निर्मल ने अतिथियों ओर अभिभावकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ द्वारा नवप्रवेशित बालकों को बैंड बाजे के साथ तिलक लगाकर,माला पहनाकर एवम मिठाई खिलाकर प्रवेश दिया गया। सीबीईओ उमरदीन छिपा द्वारा नव प्रवेशित बच्चों एवम शहर से पधारे अभिभावकों को उद्बोधन में कहा कि स्थानीय विधायक एवम राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ मंजू बाघमार के प्रयासों से मॉडल स्कूल की प्राइमरी स्कूल का संचालन प्रारंभ हुआ है इसके साथ ही छिपा ने कहा कि राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार इच्छा है कि मॉडल स्कूल के विकास में कोई कमी नही रखी जाएगी। इस दौरान स्टाफ के सदस्य ओमेंद्र ,जितेंद्र , राजेश जांगिड़, रमेश , श्रवण ,शोभाराम , जीतमल , भूपेश मोहन,रणवीर , लालदास ,सुभाष ,रामप्रसाद,आशा सरोज ,संजू , आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मंच संचालन प्रीतम पाराशर द्वारा किया गया।