सहकारी भूमि विकास बैंक में ब्याज राहत योजना का 30 सितंबर तक उठाएं लाभ
नागौर : 8 सितंबर 2025 : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा भूमि विकास बैंको के अवधिपार ऋणियों हेतु मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना 2025-26 लागू की गई है ।
इस योजनान्तर्गत 7 सितंबर तक 328 पात्र ऋणियों में से 127 ऋणी सदस्यों को 78.70 लाख रू की राहत प्रदान की गई। उक्त सभी 127 ऋणियों को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एक मुश्त समझौता योजना वर्श 2025-26 अन्तर्गत राहत प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके है ।
अब तक जो ऋणी किसान योजना का लाभ नही उठा सके हैं, वह किसान भी अब 30 सितम्बर तक अपना मूल बकाया जमा करवाकर योजना के तहत अवधिपार ब्याज में छूट का लाभ उठा सकता है।
यदि कोई पात्र ऋणी सदस्य योजना का लाभ नही उठाता है तो योजना क्रियान्वयन की अंतिम तिथि के उपरान्त बैंक ऋण की वसूली करने हेतु नियमानुसार अधिनियमान्तर्गत कार्यवाही कर वसूली करने के लिए स्वतंत्र अधिकार होगा।