उड़ान धोबी संस्थान राजस्थान के  कार्यक्रम में कुचामन का कमाल।

नागौर टुडे / कुचामन सिटी
(सोनू पारीक)

बसीठा धोबी समाज के राज्य स्तरीय संगठन उड़ान धोबी सेवा संस्थान राजस्थान के कार्यकारिणी सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 2 जुलाई को किशनगढ़ में आयोजित हुआ।
उड़ान धोबी सेवा संस्थान के नवचयनित कार्यकारिणी में कुचामन धोबी समाज के अध्यक्ष कैलाश बारिया को प्रदेश महामंत्री और सीताराम बारिया को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया।कुचामन धोबी समाज सचिव विजय भाटी ने बताया कि दोनो ही कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में समाज में हमेशा अपनी भागीदारी निभाते रहे ह।प्रदेश स्तर पर कुचामन सिटी के कैलाश और सीताराम को चयन करने पर कुचामन धोबी समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।कैलाश बारिया ने उड़ान धोबी समाज संस्थान राजस्थान का आभार व्यक्त किया।
साथ ही किशनगढ़ सम्मान समारोह में कुचामन धोबी समाज की बेटी लक्ष्मी बारिया को साफा माला पहनाकर समन्नित किया।लक्ष्मी ने अपने उद्बोधन में समाज की बेटियों को शिक्षा का महत्व समझते हुए अग्रिम पंक्ति में आने का आव्हान किया।इस कार्यक्रम में कुचामन धोबी समाज से सुरेश,पिंटू,दिलीप,कालूराम,सुरेश भाटी,सुनील एवं भारी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।