लायंस क्लब का पदस्थापना कार्यक्रम का हुआ समापन

नागौर/प्रदीप कुमार डागा-
लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 E-2 के नागौर क्लब में 8 जुलाई 2023 को बड़े ही शानदार तरीके से पदस्थापना कार्यक्रम संपन्न कराया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लॉयन दिलीप तोषनीवाल मुख्य वक्ता उप प्रांतपाल प्रथम लॉयन श्यामसुंदर मंत्री पूर्व प्रांतपाल लॉयन जेठमल गहलोत रीजनल चेयरमैन रामअवतार मांधणीया जॉन चेयरमैन राकेश गहलोत ईश्वर चंद सोनी नागौर सभापति पायल गहलोत डिप्टी रविंद्र बोथरा के सानिध्य में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान से हुई उसके पश्चात लॉयन मनोज कचोलिया ने प्रार्थना करके एवं 2 मिनट का विश्व शांति हेतु मोन रखा कर शुरुआत करवाई।
मुख्य वक्ता लॉयन दिलीप तोषनीवाल ने अध्यक्ष सुरेश पारीक सचिव मुनेंद्र सुराणा कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर पुरोहित एवं कार्यकारिणी को शपथ दिलाई साथ ही तोषनीवाल द्वारा बताया गया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी संस्था है इसमें लगभग 1400000 वॉलिंटियर कार्य कर रहे हैं । साथ ही तोषनीवाल ने नागौर क्लब को निर्देश दिया गया कि आपका क्लब हमेशा से ही अच्छे कार्य करता है परंतु इसकी रिपोर्टिंग इंटरनेशनल में बहुत ही कमजोर होती है इस वजह से आपका क्लब नीचे की ओर दिखाई देता है इस महत्वपूर्ण निर्देश को देते हुए उन्होंने अध्यक्ष एवं सचिव को बताया कि आप निरंतर अच्छे कार्य समाज की सेवा में करते रहे और यह अति आवश्यक रूप से ध्यान रखें कि आपकी रिपोर्टिंग डिस्टिक एवं इंटरनेशनल में अच्छे से एवं समय पर हो सके।
इस अवसर पर लायंस क्लब कुचामन सिटी से पधारे मुख्य वक्ता उप प्रांतपाल प्रथम लायन श्यामसुंदर मंत्री ने कहा कि आज की नई पीढ़ी के लिए संस्कार निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। हम अपने पुराने संस्कार भूलते जा रहे हैं, इससे हमारा जीवन स्तर पर प्रभाव पड़ता हैं । बडो का सम्मान, आदर, हमारी परम्पराये, दुख सुख में शामिल होना, संयुक्त परिवार आदि आधुनिकता की सोच में खो गए । इन्हे पुनः हासिल करना होगा साथ ही हमे नित्य माता पिता के चरण वंदन करने चाहिए ।
पूर्व प्रांत पाल जेठमल गहलोत ने बताया कि नागौर क्लब सन 1971 से नागौर में सेवाएं दे रहा है आज लगभग 52 वर्ष हो गए हैं और यह अपनी सेवाएं उसी गति उसी विश्वास के साथ आज भी देने का प्रयास करता रहता है।
सभापति पायल गहलोत ने यह आश्वासन दिलाया कि लायंस क्लब द्वारा जमीन आवंटन की जो मांग की जा रही है वह जायज है और इस पर जल्द ही प्रयास करके आवंटित करवाई जाएगी।
नए अध्यक्ष सुरेश पारीक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी आमंत्रित अतिथियों को यह आश्वासन दिया कि इस वर्ष लायंस क्लब नागौर नए आयामों को छूने की कोशिश करेगा और इसकी रिपोर्टिंग समय पर करने का प्रयास करेगा।
आगंतुक मेहमानों द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों के दानदाताओं को सम्मानित एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।
लॉयन सत्यनारायण भंडारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आए हुए आगंतुक महानुभव एवं लायंस क्लब के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में लॉयन कृपाराम भाटी ने MJF बनने की घोषणा की तथा विमल चंद अग्रवाल ने लायंस क्लब के तत्वाधान में एक जल मंदिर बनाने की घोषणा की।
मास्टर ऑफ सेरिमनी के रूप में लॉयन दिलीप पित्ती एवं रजनी पुरोहित द्वारा मंच का संचालन किया गया।