डेह के ग्राम खेड़ा हीरावास विधालय में भामाशाह के सहयोग से नव निर्मित विद्यालय मुख्य द्वार का विधायक डाॅ मंजूदेवी मेघवाल ने लोकार्पण किया।

डेह के ग्राम खेड़ा हीरावास विधालय में  भामाशाह के सहयोग से नव निर्मित विद्यालय मुख्य द्वार का विधायक डाॅ मंजूदेवी मेघवाल ने लोकार्पण किया।
जायल - ग्राम खेड़ा हीरावास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्य द्वार का लोकार्पण करती विधायक।

नागौर टुडे जायल

जायल - डेह के ग्राम खेड़ा हीरावास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को भामाशाह के सहयोग से नव निर्मित विद्यालय मुख्य द्वार का विधायक डाॅ मंजूदेवी मेघवाल ने लोकार्पण किया। इस द्वार का निर्माण स्वर्गीय हंसकंवर धर्म पत्नी गोपाल सिंह चौहान की स्मृति में उनके सुपुत्र श्रवण सिंह चौहान, पुत्रवधु रेणू राजावत, पौत्री प्रथा व हिमांक्षी ने करवाया है। 
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डाॅ मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि परमार्थ के लिए खर्च किया गया धन की गुना बढोत्तरी करता है। दुर्लभ मनुष्य जीवन मिला है तो अधिकाधिक परमार्थ व परोपकार के कार्य करके ही हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं। 
विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान अन्य सभी दानों से सर्वे श्रेष्ठ है। शिक्षा के माध्यम से पढ़कर बालक सुयोग्य नागरिक बनकर खुशहाल जीवन जी सकता है। 
विधायक मेघवाल ने कहा कि इस बार तो क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी है। मुख्यमंत्री ने भी सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेकों लाभकारी योजना शुरू कर धरातल पर आमजन तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। 
समारोह में छापड़ा जन प्रतिनिधि नवरतन पारीक, झाडे़ली जन प्रतिनिधि बाबुलाल मेघवाल, डेह सरपंच रणवीर सिंह उदावत, पूर्व सरपंच केसाराम छिरंग, कमेड़िया जन प्रतिनिधि रिछपाल सिंह, सुगनाराम तरड़, पृथ्वीराज भादू, कालूदास छापड़ा, चेनाराम गोदारा, बीरमाराम गरूवा, सुरेन्द्र सिंह तंवरा सहित जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।