इडियन स्कूल की छात्रा खुशबू ने सीयूईटी में 99.75 अंक प्राप्त किये।

इडियन स्कूल की छात्रा खुशबू ने सीयूईटी में 99.75 अंक प्राप्त किये।
खुशबू शर्मा
जायल @नागौर टुडे
जायल कस्बे में संचालित इण्डियन पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू शर्मा पुत्री  प्रभुराम शर्मा ने शनिवार को 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी 2023 का जारी रिजल्ट में प्रथम प्रयास में ही सीयूईटी
 परीक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त विधालय का नाम रोशन किया है। छात्रा खुशबू शर्मा ने इस वर्ष 12वी बोर्ड के विज्ञान वर्ग में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बोर्ड परीक्षा में अव्व्वल रही थी।  इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ प्रबंध निदेशक  नरेश कुमार खण्डेलवाल , निदेशक  हरिराम लोमरोड , प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार पाराशर  द्वारा छात्रा को बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।