जायल विधानसभा क्षेत्र में 21 पदों पर होगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओर सहायिका की भर्ती।

जायल

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नागौर जिले में 12वी पास महिलाओं के आगनबाड़ी केन्दों पर 136 पदों की भर्ती की जा रही है। जिसमे जायल ब्लॉक में  कुल 21 पदों पर कार्यकर्ताओं और सहायिका के पद भरे जायेगे आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। आवेदन करने के लिये जायल सीडीपीओ कार्यालय में फार्म जमा करवा सकते है। जायल के छावटा खुर्द,ढेहरी, मुनदियाऊ,रामपुरा, छापड़ा, भिनियाद, डेह,सोमना, सांडिला, झलालड़, तरनाऊ, धाननी, सोनेली,पिण्डियां, बुरड़ी,दुगस्ताऊ केंद्रों पर होगी