जायल नगरपालिका में पांच हाईमास्ट लाइट लगने दूधिया रोशनी से जगमगाया शहर।
रमेश जाजडा @नागौर टुडे
जायल विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में एक साथ पांच हाईमास्ट का शुभारंभ कर शहर वासियों को बड़ी सौगात दी गई। नगरपालिका क्षेत्र के तहसील चौराया पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल द्वारा नगरपालिका द्वारा अनुमानित 50 लाख रुपये की लागत से 5 हाईमास्ट लाइट का बटन दबाकर एक साथ शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही रखी जायेगी, कस्बे के तहसील चौराया , लीलण चौक, बस स्टेण्ड, सुवादिया बास , पुलिस थाना चौराया पर हाई मास्ट लाइट लगने से पूरा शहर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा।
नगरपालिका क्षेत्र में विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में एक साथ पांच हाईमास्ट का शुभारंभ कर शहर वासियों वको बड़ी सौगात दी । नगरपालिका क्षेत्र के तहसील चौराया पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल द्वारा नगरपालिका द्वारा अनुमानित 50 लाख रुपये की लागत से 5 हाईमास्ट लाइट का बटन दबाकर एक साथ शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही रखी जायेगी, कस्बे के तहसील चौराया , लीलण चौक, बस स्टेण्ड, सुवादिया बास , खिंयाला रोड़ पर हाई मास्ट लाइट लगने से पूरा शहर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कड़वासरा ने विधायक डॉ मेघवाल का आभार जताया ,कार्यक्रम में नगरपालिका ईओ शिवराज कृष्णा, पार्षद हरकरण नेतड़,गिरधारी सेन, गोरधनराम रेवाड़,ओमप्रकाश व्यास,सहित नागरिक मौजूद रहे।
विधायक ने बटन दबाकर किया शुभारंभ।
जायल विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने तहसील चौराया ,लीलण चौक, सुवादिया बास, बस स्टैंड,पुलिस थाना चौराया पर 50 लाख लागत से लगी हाई मास्ट लाईट का तहसील चौराया पर बटन दबाकर एक साथ शुभारंभ किया गया।